MENU

वाराणसी में पुलिस लाइन के सामने पूर्वांचल नेत्रालय का हुआ भव्य शुभारंभ



 30/Oct/23

वाराणसी रविवार 29 अक्टूबर 2023 पूर्वांचल नेत्रालय का भव्य शुभारंभ संकट मोचन के महंत प्रो. विशंभर नाथ मिश्र, कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी जोन, योगेश्वर नाथ मिश्र कमिश्नर देवी पाटन गोंडा, रविंद्र जायसवाल मंत्री उत्तर प्रदेश व शांतनु महाराज ने दीप प्रज्वलित करने और फीता काटकर किया।
इस अवसर पर प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश पाण्डेय ने कहा की पूर्वांचल नेत्रालय विगत 10 वर्षों से वाराणसी के मलदहिया में सेवा कर रहा था, लेकिन अब वह पुलिस लाइन पर नए और बेहतर कलेवर व विश्व स्तरीय तकनीक एवं उन्नत सुविधायुक्त मशीनों तथा अनुभवी चिकित्सकों के साथ उपलब्ध है।
इस अवसर पर डॉ. शैली मिश्रा ने कहा कि हम गरीबों तथा जरूरतमंदों का उपचार आयुष्मान भारत के अंतर्गत कर रहे हैं। कहा कि पहले आंखों के उपचार के लिए इस क्षेत्र के लोगों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब इनकी सारी सुविधा एक ही छत के नीचे पूर्वांचल नेत्रालय में उपलब्ध है।

पूर्वांचल नेत्रालय के डायरेक्टर बृजेश पाण्डेय ने बताया कि जटिल नेत्र रोगों की जांच एवं इलाज के लिए विश्व स्तरीय आधुनिक मशीन (OCT, ANGIOGRAPHY, ULTA SONOGRAPHY, FIELD ANALYZER, GREEN LASAR, LIO, VITECTOMY, PHOCO, AND MICROSCOPE) हमारे यहां उपलब्ध है।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन राजेश पाण्डेय ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2305


सबरंग