MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में वाराणसी हेरिटेज फेस्टिवल का भव्य आयोजन हुआ



 01/Nov/23

प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों की 21 टीमों की प्रदर्शनी एवं मनमोहक प्रस्तुतिकरण से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध 

सनबीम स्कूल वरुणा के प्रांगण में आज "काशी विरासत महोत्सव" का शुभारम्भ संदीप सेठी, विक्रमजीत सिंह रूपराय, सनबीम शिक्षण समूह के निदेशक डॉ. दीपक मधोक, निदेशिका भारती मधोक, उपनिदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक की गरिमामयी उपस्थिति में द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका अमृता बर्मन ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्रम् एवं पुस्तक देकर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।

इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों की 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। इन टीमों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्मारकों की प्रदर्शनी एवं मंच पर मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया। विद्यालयों के प्रत्येक टीम के प्रतिभागियों ने अपने-अपने मुख्य कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की जिसमें सनबीम वरुणा का गुरुधाम मन्दिर, सनबीम भगवानपुर का तुलसीदास गृह, सारनाथ का सारनाथ संग्रहालय, सनबीम सनसिटी का कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर, सनबीम अयोध्या का मऊ शिवालय एवं अयोध्या तिराहा, सनबीम आजमगढ़ का ब्लैक पॉटरी निजामाबाद, सनबीम बलिया का बक्सर किला, सनबीम भदोही का भदोही चटाई, सनबीम चोलापुर का चौखण्डी स्तूप, सनबीम देवरिया का कुशीनगर स्तूप, सनबीम दिलदारनगर का लार्ड कार्नवालिस गुम्बद, सनबीम गाजीपुर का नवाब किला बुर्जी, सनबीम गोण्डा का पृथ्वीनाथ मन्दिर, सनबीम जौनपुर का जौनपुर किला - शाही किला, सनबीम मऊ का रेलवे स्टेशन, सनबीम मिर्जापुर का घण्टाघर, सनबीम मुगलसराय का लाल खान मकबरा - राजघाट, सनबीम नरायनपुर का चुनार किला, सनबीम राबर्ट्सगंज का सलखन फॉसिल पार्क एवं सनबीम सुल्तानपुर का पारिजात-वृक्ष आकर्षण के मुख्य केन्द्र रहे। टीमों के प्रतिभागियों के द्वारा अपने-अपने अनूठे रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम के दौरान सन्दीप सेठी, विक्रमजीत सिंह रूपराय, अभिनव सिंहल एवं सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका भारती मधोक के द्वारा अध्यक्षीय सम्बोधन किया गया। अन्त में सनबीम स्कूल वरुणा की प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं सभी प्रतिभागियों एवं विद्यालयों के प्रति कृतज्ञता एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6939


सबरंग