MENU

लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का हुआ आयोजन



 05/Nov/23

वाराणसी। आज काजीसराय हरहुआ स्थित लक्ष्मी नर्सिंग ट्रेनिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका  शुभारम्भ कालेज के चेयरमैन बतौर मुख्य अतिथि डॉ.अशोक कुमार राय ने दीप प्रज्वलन करके किया।कार्यक्रम के दौरान एएनएम, जीएनएम, नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि देश व समाज की असली सेवा नर्सिंग के क्षेत्र से मिलती है। क्योंकि मरीजों की देखरेख व अन्य सुविधा मुहैया कराने की जिम्मेदारी नर्सों पर ही होती है। इसलिए नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे बच्चे पूरी लगन और ईमानदारी से मेहनत कर आगे बढ़े। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना भी किया। वहीं कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार राय ने कहा कि प्रदेश सरकार नर्सिंग के क्षेत्र में कई मत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं। इससे नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियो के लिए राह आसान हो गया है। नर्सिंग की शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे बकाएदे सरकारी और निजी हास्पिटलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं मरीजोंकी सेवा कर समाज को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण  भूमिका अदा कर रहे हैं। इस अवसर पर धर्मेन्द्र यादव,श्याम कुमार,अजय पटेल,प्रतीक श्रीवास्तव,शशी कनौजिया और अवधेश तिवारी आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ममता एवं निशा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मनोज श्रीवास्तव ने दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3842


सबरंग