MENU

9 नवंबर को मनाया जाएगा विधिक सेवा दिवस एवं 9 दिसंबर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत



 06/Nov/23

वाराणसी। 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मनाये जाने तथा 09 दिसम्बर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को जनपद न्यायाधीस/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकराण की अध्यक्षता में बैठक हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, नोडल अधिकारी लोक अदालत संजीव कुमार सिन्हा अपर जिला जज प्रथम, जिला मजिस्ट्रेट, ए०डी०एम० सिटी, नायब तहसीलदार पिण्डरा, तहसीलदार सदर जिला प्रोबेशन अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, एल०डी०एम० बैंक तथा राजस्व के और बैंक के प्राधिकारी उपस्थित रहे। 
    जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न प्रकार के विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा स्कूलों से जागरुकता रैली निकाली जायेगी। जनपद न्यायाधीश द्वारा बैंक प्राधिकारियों से तथा राजस्व प्राधिकारियों से
आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु अधिक-से-अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विजय कुमार विश्वकर्मा और सचिव द्वारा उपस्थित सभी विभागों से 09 नवम्बर को आयोजित होने वाले विधिक सेवा दिवस के संबंध में सम्पूर्ण डाटा उसी दिन प्रेषित किये जाने हेतु कहा गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3888


सबरंग