MENU

5 बीघे की अवैध प्‍लाटिंग पर वीडीए ने किया कार्यवाही



 09/Nov/23

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी मुगलसराय वार्ड के अन्तर्गत ग्राम-हथेलवा खजूर ग्राम के अन्तर्गत लगभग 05 बीघे में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उपरोक्‍त कार्यवाही जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, जोनल अधिकारी देवचन्द राम की अगुवाई में हुआ।

वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1472


सबरंग