MENU

जेएसएस पब्लिक स्कूल में ओपन कबड्डी चैंपियनशिप का हुआ आयोजन



 06/Dec/19

जेएसएस स्पोटिंग क्लब हुआ विजेता

काशी विद्यापीठ ब्लाक के ग्राम सभा सरहरी में जेएसएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पहली ओपन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन जेएसएस स्पोटिंग क्लब सरहारी और दक्ष एकेडमी आफ मार्शल आर्ट्स वाराणसी के तरफ से कराया गया। मुख्य अतिथि रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह।

विष्शिट अतिथि अभिनेता इरफान अहमद व शेरा अहमद ने कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन किया। जिसमें कुल 15 टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालिका वर्ग में जेएसएस टीम विजेता हुई। वहीं वाराणसी पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही। बालक वर्ग में बरईचा की टीम ने विजय हासिल किया। जेएसएस की टीम उपविजेता रही सभी विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथि राजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के द्वारा मेडल व सील्ड दिया गया। पुरस्कार पा कर सभी खिलाड़ीयों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सरहरी राजेन्द्र प्रसाद ने किया राधेश्याम पटेल, सिंघासन यादव, दीपक मौर्य,  राजदेव, पूजा चतुर्वेदी, ने निर्णायक कि भूमिका निभाई संचालन दक्ष एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के डायरेक्टर सेंसई परमतोष विश्वकर्मा जी ने किया, इस मौके पर सचिव संजय कुमार पटेल, धर्मेन्द्र यादव माता प्रसाद बाबा यू एस ए अरविंद पटेल, किशन, एन वाई वी सतेंद्र कुमार भारद्वाज, अजय, बाबा सिंघासन यादव, इत्यादि लोग मौजूद रहे। इस बात की जानकारी दक्ष एकेडमी के महासचिव सेंसई अजय कुमार जी ने दी।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9641


सबरंग