MENU

रोटरी क्लब काशी द्वारा पिचाश मोशन स्थित "अपाला बालिका छात्रावास" में खाद्य सामग्री, जूस, फल, पोषण तत्व एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया*



 19/Nov/23

रोटरी क्लब काशी द्वारा रविवार दिनांक 19 नवंबर को पिचाश मोशन स्थित अपाला बालिका छात्रावास में खाद सामग्री जूस फल पोषण तत्व एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आटा,दाल, चावल एवं अतिरिक्त बालिकाओं को पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल की तरफ से मिठाई एवं प्रथम महिला रोटेरियन अमरीन खान की तरफ से जूस बर्गर इत्यादि भेंट किया गया। कार्यक्रम में योग गुरु आचार्य शंकर बाबा द्वारा योग दर्शन का प्रवचन एवं योग गुरु अभिषेक पांडे द्वारा योगासन का प्रशिक्षण भी किया गया। इसी कड़ी में क्लब के मेंबर रोटेरियन का रमेश गुप्ता जी ने ठंड को देखते हुए बालिकाओं को दो रूम हिटर दिया तथा बालिकाओं ने ऐसा उपहार रोटरी क्लब काशी की तरफ से प्रकार अपने आप को गौरवपूर्ण समझा और खूब आशीर्वाद और प्यार दिया।कार्यक्रम में  अध्यक्ष रो. मजीद खान सचिव, अमरेश पांडे, अमरीन खान,  संजय गर्ग,  ताहिर अंसारी, डॉक्टर राजीव दुबे, उज्जवल दीक्षित, महेश गुलाटी,रोटेरियन ए. पी. राय और श्याम रस्तोगी असिस्टेंट गवर्नर राजेश जैन आदि लोगों ने हिस्सा लिया


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1532


सबरंग