MENU

  शातिर वाहन चोर लंका पलिस के शिकंजे में, कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद



 20/Nov/23

पुलिस कमिश्नर आयुक्त वाराणसी द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश में एवं अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्त आयुक्तालय वाराणसी के निर्देश में एवं अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी के आयुक्तालय वाराणसी के आदेश वी सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के निदेशक एवं प्रभारी पर्यवेक्षक लंका शिवाकांत मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.11.2023 को लंका पुलिस द्वारा विशेष सूचना पर दो नफ़र के अवकाश वाहन वाहनों को उनके स्वामित्व वाले व्यवसाय से थाना लाका क्षेत्र से चोरी की दुकान में गिरफ़्तार किया गया 04 मोटर साइकिल बरामद की गई। युवागणों के विरोध में कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता है।

आदित्य पांडे पुत्र राकेश पांडे निवासी जानकी नगर काली हनुमान मंदिर के पास थाना भेलूपुर वाराणसी मूल पता- ग्राम , पढ़ौती , थाना पहड़िया , जिला कैमूर बिहार उम्र 20 वर्ष एवं सुमित पांडे पुत्र गंगा प्रसाद पांडे , निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा जिला वाराणसी आयु 19 वर्ष। अपराधी का दिनांक समय- दिनांक घटना 19/11/2023 को समय 16.48 बजे मुरारी चौक बस स्टैंड के पास , थाना क्षेत्र लंका , कामी वाराणसी। 

पकड़े गए आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग घूम-घूम कर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उन्हें बेचकर अपना खर्चा करते हैं। बरामद शुदा मोटरसाइकिलों के बारे में पूछने पर बताएं कि साहेब UP65CR7572 अपाचे बीएचयू के बिजली गेट से दिनांक 14.11.2023 को चोरी की गई थी और दूसरी गाड़ी यूपी 65 बीएस 5093 अपाचे काले रंग की आसी अघाट के कोविलूर मठ से 15-20 दिन पहले चोरी की गई थी। जिसमें हम लोग नाटक की फिराक में जा रहे थे कि आप लोग पकड़ में आ गए। सर्वे से पूछताछ में बताया गया कि अन्य 02 चोरी की मोटरसाइकिलें अपना घर आश्रम के पास खंडहरनुमा में एक मकान में छिपी हुई जगह हैं। इसमें हम लोगों ने चोरी की थी और बेंच नहीं पाई है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर वाहन संख्या यूपी 65 बीएम 2286 डिस्कवर व गाड़ी संख्या यूपी 65 एवाई 9076 सुपर स्प्लेंडर काले-नीले रंग की बरामदगी की गई।

एक अतिरिक्त टीवीएस अपाचे मोटर साइकिल काला रंग संख्या UP65BS5093 इंजन नंबर 0

 

OE4GE2635246 चेचिस नं 0 MD634KE46E2G41492 बरामद।

2. एक अतिरिक्त टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल ब्लैक कलर नंबर UP65CR7572 इंजन नंबर BE4EH2051105 चेचिस नंबर 0 MD634BE48H2E50483 बरामद।

3. एक अदद बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या UP65BM2286 इंजन नंबर 0 PAZPDD79186 व चेचिसं 0 MD2A51BZ4DPD00481 बरामदा

 

4. एक अदद सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर UP65AY9076 इंजन नंबर 0 JA05EBB9E12433 व चेचिस नंबर 0 MBLJA05EGB9E12166 बरामद।

गिरफ़्तारी करने वाली पलिस टीम के  प्रभारी पर्यवेक्षक शिवाकांत मिश्र , लंका लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। अजय कुमार कार्यालय प्रभारी नागवा , थान लंका , आयुक्तालय वाराणसी। 3. 0 नि 0 शिवाकर मिश्रा , प्रभारी निदेशक डिपो , थाना लंका , आयुक्तालय वाराणसी। बलिराम यादव , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। अंजुमनी तिवारी , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी।  रोहित ट्रिप , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। संजय कुमार , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। रामकुमार गुप्ता , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। कृष्णा नंद राय , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी।  कुमार अमित शुक्ला , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। धनंजय मौर्या , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी।

ज्ञानेन्द्र चौधरी , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। आशीष तिवारी , थाना लंका , कमिश्नरेट वाराणसी। कमल सिंह यादव , थाना लंका , आयुक्त वाराणसी। सोशल मीडिया सेल पुलिस एसोसिएशन , जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2602


सबरंग