MENU

पी० एन० यू० क्लब में मशहूर गायक फरहान के गीतों ने झूमने पर किया विवश



 20/Nov/23

सूफी नाइट में क्लब परिसर, परिवार समेत क्लब के सदस्यों ने खूब मचाया धमाल

वाराणसी। दी प्रभु नारायण यूनियन (पीएनयू) क्लब परिसर शनिवार की शाम दिवाली धमाल से सराबोर नजर आया । हो भी क्यों न, मशहूर बॉलीवुड गायक फरहान साबरी का जो साथ मिला । बॉलीवुड के मशहूर गायक फरहान साबरी ने क्बल के सदस्यों एवं उनके परिजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया । एक से बढ़कर एक प्रस्तुति के दौरान क्लब परिसर कदमताल करते नजर आया ।

फिल्म बाजीराव मस्तानी, मिर्जिया, नीरजा और यमला-पगला-दिवाना जैसी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग कर चुके फरहान साबरी ने शनिवार की शाम पीएनयू परिसर में खूब धमाल मचाया।  साबरी के गीतों ने फिजाओं में मस्ती का रस खूब घोला । ‘नजर जो तेरी लागी तो मैं दिवानी हो गई...’, ‘लगन- लगन तुझसे लगन लगी’ जैसे गानों की उन्होंने प्रस्तुति दी तो समूचा क्लब परिसर सुर, लय और ताल पर कदमताल करने लगा । गुनगुने सर्द भरे मौसम में परिजनों के साथ सदस्य झूमने-नाचने को विवश हो गए । वातावरण ऐसी मस्ती में सराबोर हुआ कि सभी वंस मोर वंस मोर का शोर करने लगे । उन्होंने श्रोताओं के डिमांड पर कई अन्य लोकप्रिय गीतों की भी प्रस्तुति की । इस दौरान लोगों ने भव्य आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाया ।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन  एवं एच डी एफ सी बैंक के जोनल हेड श्री मनीष टंडन जी  ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया । आगत अतिथयों का स्वागत क्लब के अध्यक्ष विशाल जायसवाल ने किया । संचालन सचिव राजीव खन्ना व रविप्रकाश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया । मस्ती भरी इस शाम में डॉ संजीव सिंह,; धर्मेंद्र मिश्रा, अनिल जैन, विवेक केशरी, नीलू दुबे, अनिल लालवानी, गुरदीप सिंह, विभू रतन, आनंद जैन, कुमार सौरभ, दीपक अरोड़ा आदि मौजूद रहे ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4215


सबरंग