MENU

झालावाड़ सिटी-श्री गंगानगर एक्‍सप्रेस -22997 में महिला यात्री से अभद्रता करने वाले 03 व्‍यक्‍ति पकड़े गए



 21/Nov/23

रेलगाड़ी संख्‍या 22997 झालावाड सिटी–श्रीगंगानगर एक्‍सप्रेस के एचए-1 कोच में जयपुर से श्री गंगानगर की यात्रा कर रही एक महिला यात्री गायत्री विश्‍नोई ने कम्‍पलेंट की कि उनके साथ 03 शराबी यात्री अभद्रता कर रहे हैं । शिकायत मिलने पर रेल मंत्रालय के वार रूम  ने इस पर तुरंत ही संज्ञान लिया और महिला यात्री को आश्‍वस्‍त किया कि इस पर कार्रवाई की जा रही है । रेल मंत्रालय के वार रूम ने फौरन ही मण्‍डल सुरक्षा कण्‍ट्रोल, जोधपुर को इसपर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा । तत्‍पश्‍चात आरपीएफ/डेगाना के प्राधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 22997 के एचए-1 कोच की 25, 26, 27 बर्थ पर यात्रा कर रहे 03 रेल यात्रियों को शराब पीकर महिला यात्री के साथ अभद्रता करने के कारण रेलवे अधिनियम के अन्‍तर्गत बुक कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1427


सबरंग