MENU

जेब खर्च चलाने और शौक पूरे करने के लिये करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने पकड़ा



 21/Nov/23

वाराणसी। जिले में वाहन चोरों पर नकेल कसने के लिये प्रशासन ने हर तरफ से कमर कस ली है। इस युद्ध स्‍तरीय कार्य में कल लंका पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.11.2023 कोलंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दो नफर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना लंका क्षेत्र से चोरी की गयी 04 मोटर साइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में आदित्य पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय निवासी जानकी नगर कालोनी और सुमित पाण्डेय पुत्र गंगा प्रसाद पाण्डेय, निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष हैं। इन पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि हम लोग घूम-घूम कर मोटरसाइकिलें चोरी करते हैं तथा उन्हें बेंचकर अपना खर्च चलाते हैं। बरामदशुदा मोटरसाइकिलों के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब UP65CR7572 अपाचे BHU के इमरजेंसी गेट से दिनांक 14.11.2023 को चोरी किये थे तथा दूसरी गाड़ी UP 65 BS 5093 अपाचे ब्लैक कलर अस्सीघाट के कोविलूर मठ से 15-20 दिन पहले चोरी किये थे। जिन्हें हम लोग बेचने की फिराक में जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये। कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि अन्य 02 चोरी की मोटरसाइकिलें अपना घर आश्रम के पास खण्डहरनुमा एक मकान में छुपाकर रखें है। जिसको हम लोगो ने चोरी किया था और बेंच नही पाये है। अभियुक्तगण की निशांदेही पर वाहन संख्या UP 65 BM 2286 डिस्कवर व दूसरी गाड़ी UP 65 AY 9076 सुपर स्प्लेंडर काले-नीले रंग की बरामद की गयी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि अजय कुमार, शिवाकर मिश्रा, बलिराम यादव, अनुजमणि तिवारी, रोहित त्रिपाठी के साथ अन्‍य पुलिस टीम मौजूद रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6213


सबरंग