MENU

सनबीम ग्रामीण स्कूल करसड़ा के छात्रों ने दिया शिक्षा के महत्व का संदेश



 12/Dec/19

महामहिम राज्यपाल की महत्वाकांक्षी योजना में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
"पढ़े बनारस बढ़े बनारस" के महामन्त्र के साथ सनबीम ग्रामीण स्कूल, करसड़ा "निःशुल्क विद्यालय" के छात्रों ने दिया शिक्षा के महत्व का संदेश

दिनांक 10 दिसम्बर 2019, महामहिम राज्यपाल की मंशा के अनुरूप 10 दिसम्बर को वाराणसी की अग्रणी शिक्षण संस्थान सनबीम समूह के बैनर तले बच्चो में पढ़ने की प्रवृत्ति पैदा करने के उद्देश्य से लोकोपकारी एवम नि:शुल्क विद्यालय सनबीम ग्रामीण स्कूल करसड़ा में "पढ़े बनारस बढ़े बनारस" के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने कहानी, पत्रिका, अखबार आदि पढ़कर और "पढ़े बनारस बढ़े बनारस" की आकृति बनाकर सभी को समान शिक्षा का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में बच्चो के साथ- साथ अध्यापकों, कर्मचारियों एवम प्रधानाचार्य ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। मीडिया प्रबंधन की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक रवि कांत मिश्र व संदीप मुखर्जी के निभाई।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2757


सबरंग