MENU

सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा में स्‍पोट्रस मीट 2019 का खेल समापन समारोह का हुआ आयोजन



 12/Dec/19

गुरुवार 12 दिसम्बर 2019 को सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। ये प्रतिस्पर्धाएँ इस बात को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त थी कि शैक्षिक विकास के साथ अहम हिस्सा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ.दीपक मधोक व निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं ऑनरेरी, डॉयरेक्‍टर, हर्ष मधोक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा की बीए, बीकाम, बीबी एवं बीएससी संकायों की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा खेल को खेल भावना की तरह खेला। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़ के साथ ही रिले रेस शॉट पुल थ्रो तथा जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, बैडमिन्टन तथा समूह प्रतियोगिताओं में  वॉलीवाल, कबड्डी तथा खो.खो का आयोजन हुआ।

व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा के 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान साक्षी सिंह,बीकाम द्वितीय वर्षद्ध द्वितीय स्थान रागिनी चैबे ,बीकाम तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान प्रियंका यादव, बीएससी द्वितीय वर्ष, ने प्राप्त किया। 200 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्रियंका यादव, बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान स्नेहलता, बीएससी तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान किरन गुप्ता, बीएससी तृतीय वर्ष, ने प्राप्त किया। 400 मीटर रेस में प्रथम स्थान मासूम गुप्ता, बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सलोनी सिंह, बीकाम द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान सुप्रिया सिंह,बीकाम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा की इसी क्रम में बैडमिन्टन खेल में प्रथम स्थान स्नेहा जायसवाल,बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान अंजलि चैबे, बीकाम तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान अनुष्का सिंह, बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। शॉट पुट थ्रो में प्रथम स्थान साक्षी द्वितीय स्थान स्नेहलता एवं तृतीय स्थान सुप्रिया ने प्राप्त किया। डिसकस थ्रो में प्रथम स्थान स्नेहलता द्वितीय स्थान सुप्रिया एवं तृतीय स्थान साक्षी ने प्राप्त किया। जेवलिन थ्रो में प्रथम स्थान पल्लवी,द्वितीय स्थान जिज्ञासा एवं तृतीय स्थान कल्पना ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक व निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने महाविद्यालय के नये कैलेण्डर 2020 का विमोचन भी किया।

समूह प्रतियोगिता के अन्तर्गत कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य द्वितीय वर्ष की कल्पना, सुप्रिया, नैन्सी, वर्षा, शुभांगी, रागिनी, किरन, साक्षी, जालपा एवं आफरीन रहीं। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य, प्रथम वर्ष की प्रभा, नूर सबा, वर्षा, आस्था, ख्याति, राधिका एवं नन्दिनी रही। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य,द्वितीय वर्ष की सुप्रिया, कंचन, इफ्रा, तान्या, अंजलि, अपूर्वा निष्ठा एवं मेहनाज रहीं। वॉलीबाल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य, द्वितीय वर्ष की साक्षी, प्रियंका, तान्या, सोनाली, रूचिता, अकांक्षा सान्या एवं रूबी रहीं। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य, तृतीय वर्ष की रचना, रागिनी, कल्पना, नैन्सी, सुप्रिया, श्रेया एवं शैली रहीं। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य, प्रथम वर्ष की सलोनी, गार्गी, वसियाह, आरूषि, नव्या, कैहकशा एवं सृष्टि रहीं। खो-खो प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य-तृतीय वर्ष की वैशाली, हरप्रीत, स्नेहलता, मासूम, अंजलि, मरियम,पल्लवी, पूजा, आफरीन, स्वाति, प्रीति एवं दीपशिखा रहीं। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य-द्वितीय वर्ष की वैशाली, सबा, रम्शा, प्रिया, रिया, निलान्शा, निधि, तनु, श्रुति, कर्णिका एवं रक्षा रहीं। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य-प्रथम वर्ष की जिज्ञासा, दीपशिखा, वैशाली, उजाला, अक्शा, साक्षी, दिव्यांशी, पल्लवी, तायबा एवं यासमीन रही। इसी क्रम में रिले रेस की विजेता टीम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य-द्वितीय वर्ष की  प्रियंका,सबा,साक्षी,एवं वैशाली रही। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य-तृतीय वर्ष की स्नेहलता, किरन,सुप्रिया एवं मासूम रही। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम की सदस्य-तृतीय वर्ष की रागिनी, रचना, कल्पना एवं स्वाति रही। स्‍पोट्रस मीट 2019 के अंत में चैम्पियन ट्राफी पर तृतीय वर्ष की छात्राओं ने कब्जा किया।

विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक द्वारा प्रदान किया गया एवं निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने नारी सशक्तिकरण के महत्व को देश के विकास के साथ जोड़ते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक ने अपने संदेश में सनबीम वीमेन्स कॉलेज वरूणा की छात्राओं को अनुशासन एवं खेलकूद के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की असिस्टेंट एडमिनिस्‍ट्रेर डॉ.शालिनी सिंह एवं प्राचार्य डॉ.राजीव सिंह ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं अभिभावकों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3656


सबरंग