MENU

एपेक्स हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता



 01/Dec/23

एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एवं नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आज विस्व एड्स दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम लेट् कम्युनिटी लीड पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया, एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस.के सिंह की पेट्रनशिप एवं प्रधानाचार्य प्रो. आर जोहंसी रानी की अध्यक्षता में कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग विभाग के एसोसिएट प्रो राकेश कुमार एवं श्रद्धा डोमनिक के कुशल संचालन में छात्रों ने पोस्टर, डिबेट, स्किट एवं स्पीच के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक किया।  
शैक्षिक सत्र में विशिष्ट अतिथि एपेक्स पैथेलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप नौटियाल द्वारा एड्स के कारक एचआईवी के बारे और इसके फैलने के कारणों जैसे यौन संबंध, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, एचआईवी संक्रमित सुई की चुभन, पैतृक संक्रमण आदि की जानकारी देते हुए इसकी पूर्ण क्लीनिकल जांच से अवगत कराया। मेडिसन एवं वृद्ध रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित सिंह ने एड्स के उपचार एवं प्रबंधन की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए इसके शुरुआती लक्षणों जैसे वजन में कमी, न रुकने वाला डायरिया, लगातार बुखार आदि को पहचान कर उचित जांच कराना आति आवश्यक है, वर्तमान में उपलब्ध मेडिसन एवं कुछ सावधानियों के साथ लंबी आयु वाला सामान्य जीवन संभव है, बस जरूरत है कि बीमारी को छुपाये नहीं तुरंत चकित्सीय परामर्श लें और किसी भी प्रकार के रोग ग्रस्त होने या ऑपरेशन आदि के समय इसकी जानकारी अवश्य दें जिससे उपचार के दौरान सावधानी बरती जा सके और किसी अन्य व्यक्ति के संक्रमित होने की संभावना को रोका जा सके।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5332


सबरंग