MENU

वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का होटल रिगार्ड में भव्य स्वागत



 01/Dec/23

वाराणसी।आज दोपहर कैंट थाना अंतर्गत नदेसर स्थित होटल रिगार्ड पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी का पदार्पण हुआ।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी गाजीपुर डा राकेश त्रिवेदी के नेतृत्व में मुख्तार अब्बास नकवी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। मुख्तार अब्बास नकवी आज काशी में पधारे है। वह अपने पुराने मित्र डा राकेश त्रिवेदी से मुलाकात करने होटल रिगार्ड पर पधारे थे। वही होटल रिगार्ड के समस्त स्टाफ गणों की सेवा भाव देखकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी के साथ खड़े होकर फोटो सूट कराते हुए भी नजर आए। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के आगमन से होटल रिगार्ड में भी खुशी की लहर दिखाई पड़ी। वही इतने बड़े नेता का सरल स्वभाव देखकर लोगों का दिल खुश हो गया। मुख्तार अब्बास नकवी डा. राकेश त्रिवेदी से मुलाकात कर अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निकल गए।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6138


सबरंग