MENU

एपेक्स में वयस्क हेमिप्लेजिक्स के प्रबंधन पर प्रशिक्षण वर्कशॉप



 02/Dec/23

एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल के फिजियो, ऑर्थोपेडिक एवं स्पोर्ट्स मेडिसन, न्यूरो रिहैब, ऑक्यूपेशनल थेरेपी विभाग के सहयोग से "वयस्क हेमिप्लेजिक्स के प्रबंधन में बोबैथ सिद्धांत" का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें थोरेसिक, लंबर, पेल्विस, ऊपरी एव निचले अंग क्षेत्र में हेमिप्लेजिक्स के प्रबंधन विषयों पर आईबीआईटीए यूके से एनडीटी प्रमाणित नई दिल्ली एम्स न्यूरो विभाग के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ प्रभात रंजन द्वारा हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैज्ञानिक दृष्टिकोण से छात्रों एवं फैकल्टी को स्ट्रोक की स्थिति में तेज रिकवरी एवं रिहैब हेतु गेट प्रशिक्षण के माध्यम से सही एवं सुरक्षित तरीके से चलने, सीढ़ी चढ़ने आदि तकनीकों के हैंड्स-ऑन अभ्यास द्वारा हेमिप्लेजिक्स के प्रबंधन का अनुभव और कौशल प्रदान करना है। एपेक्स के निदेशक वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ.स्वरूप पटेल ने ऑक्यूपेशनल थेरेपी विशेषज्ञ डॉ.सौम्या, प्रधानाचार्य डॉ.अक्षय दीक्षित एवं फैकल्टी संग दीप प्रज्ज्वलित कर वर्कशॉप का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस वर्कशॉप से शिक्षार्थियों को सिस्टमेटिक रूप से न्यूरोएनाटॉमी और न्यूरो फिजियोलॉजी के सिद्धांतों को सीखने का अवसर मिलेगा।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5347


सबरंग