MENU

काशी मराठा समाज के अध्यक्ष सुभाष पाटील को लक्सा पुलिस ने अवैध सफेद और पीली धातु के साथ किया गिरफ्तार



 14/Dec/19

प्रभारी निरीक्षक लक्सा मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान सूचना मिली कि मु00सं0-126/19 धारा-376/504/120बी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त सुभाष पाटिल शिवम् अपार्टमेन्ट नारायण नगर के पास खड़ा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लक्सा मय हमराह पुलिस बल के नारायण नगर गुरुबाग शिवम् अपार्टमेन्ट के पास पहुँच गये, पुलिस टीम को आता देखकर एक व्यक्ति तेज कदमों से भागने लगा कि संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को आवश्यक बल प्रयोग कर दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद पीली व सफेद धातु की चेन, एख अदद पीली धातु चेन, एख अदद घड़ी राडो कम्पनी की, रु0 1250/- नकद व दो अदद मोबाइल फोन, मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना लक्सा पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 05.10 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। आपकों बता दे कि सुभाष पाटील काशी मराठा समाज के अध्यक्ष हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

सुभाष पाटिल उर्फ सुहाय बलवन्त हसवे पुत्र बलवन्त पांडरंग हसवे निवासी हिवारे खानापुर जिला सांगलि महाराष्ट्र" उम्र- करीब 38 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित दो अदद मोबाइल फोन।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक लक्सा भूपेश कुमार राय, का0 विशाल कुमार, का0 संजीव कुमार, का0 चन्द्रभूषण व का0 अशोक कुमार सिंह थाना लक्सा, वाराणसी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8783


सबरंग