MENU

एपेक्स पोस्ट ग्रेजुएट डीएनबी द्वारा 962 को एनबीईएमएस सीपीआर प्रशिक्षण



 06/Dec/23

एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा नैशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन मेडिकल साइंसेस नई दिल्ली के तत्वाधान मे एपेक्स की निदेशिका एवं नोडल ऑफिसर डॉ अंकिता पटेल के नेतृत्व में एनेस्थेसियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ.आशीष श्रीवास्तव एवं डॉ.अभिषेक सिंह के दिशा नएडेशन में डीएनबी एनेस्थेसियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, रेडिएशन ऑनकोलॉजी एवं रेडियॉलॉजी के जूनियर रेज़ीडेंट्स डॉ.शिवानी, डॉ.अदिति, डॉ.हीत, डॉ.भास्कर आदि की 4 टीमों द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल के फ्रन्ट डेस्क, एचआर, कॉर्पोरेट, हाउसकीपिंग, प्रबंधकों, टेक्नोलॉजिस्ट सहित नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, पैरामेडिकल टेक्नीशियन छात्रों एवं फैकल्टी के 962 प्रतिभागियों को कार्डियक अरैस्ट की स्थिति मे व्यक्ति विशेष की जीवन रक्षा हेतु बेसिक आवश्यकता प्रदान करने के उद्देश्य से तत्काल किए जाने फ़र्स्टएड सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग के दौरान एनबीई के प्रेसीडेंट डॉ. अभिजात शेठ द्वारा जारी सीपीआर ट्रेनिंग के दौरान मरीज की स्थिति, जोखिम, नब्ज़, सांस की नली आदि का निरीक्षण करने की उचित विधियाँ बताते हुए ऑक्सिजन की कमी को पूरा करने हेतु चेस्ट कंप्रेशन के सही तरीके की वीडियो को भी दर्शाया गया। सीपीआर प्रशिक्षण वर्कशॉप का संयोजन डीएनबी कोऑर्डिनेटर किशोर द्वारा किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7978


सबरंग