MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल रामकटोरा का वार्षिकोत्सव "सृजन 2023" का हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया



 11/Dec/23

डैलिम्स सनबीम स्कूल रामकटोरा में वार्षिकोत्सव "सृजन 2023 " का भव्य आयोजन दिनांक 07/12/2023 को प्राइमरी डेलीम्स सनबीम स्कूल , रामकटोरा में वार्षिकोत्सव "सृजन 2023" नागाही नाटक मंडली के प्रेक्षागृह में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दो भाग में विभाजन था , प्रथम श्रेणी में कक्षा पीजी वी तक के छात्रों ने अपना जलवा दिखाया जबकि दूसरे भाग में कक्षा छठी से आगे के छात्रों ने अपना जलवा बनाया। दोनों का कार्यक्रम श्रीमती शोभा मधोक , निदेशिका पूजा मधोक , अतिरिक्त निदेशिका श्रीमती अलीशा मधोक वालिया एवं निर्देशक माहु मधोक एवं मुख्य पुजारी अल्लाजा डी.आई.जी. वाराणसी जोन , बिहारी लाल शर्मा वी.सी.संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय के दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर रहस्योद्घाटन के रूप में पधारे हुए पृथ्वीश नाग (पूर्व पिता महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ) , अक्षत वर्मा (आ. पी.एफ.) , रहस्ययुक्त कुमार गुंजन (डायरेक्टर एन.एस.ओ.) , अजित सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता) , स्मिता चंद्रा (गायनेकॉस्टिशन) , राजीव सिंह (सचिव , श्री शंभू नाथ फाउंडेशन) का स्वागत एवं अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के स्वागत में छात्रों ने स्वागत गीत गाया। सांस्कृतिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से मनोहारी ध्वनि का प्रसार किया गयाअलग-अलग रंग-बिरंगे कलाकारों से सजे नन्हें मुन्हें बच्चों ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें नृत्य , संगीत , नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते हुए विषय शामिल थे। दोनों कार्यक्रम "जी 20" की "वसुधैव कुटुम्बकम्" की थीम पर आधारित थे। इसी थीम पर विद्यार्थियों ने विभिन्न राष्ट्रों की संस्कृति को नृत्य और नाटकों के माध्यम से जब मंच पर जीवंत किया तो दर्शक विस्मृत होकर देखते ही रह गए। तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल इको उठा। इसी क्रम में मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित अतिथिगण एवं विद्यालय के अध्यक्ष श्री प्रदीप बाबा मधोक एवं निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक द्वारा विद्यालय का 'कैलेंडर 2024' का अनावरण किया गया। स्कूल की अतिरिक्त निदेशिका श्रीमती अलीशा मधोक वालिया एवं निर्देशक श्री माहिर मधोक ने अपने उद्बोधन में छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के वैद्य श्री दीपेन्द्र वर्मा ने विद्यार्थियों को विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ,जिसमें उन्होंने साहित्य एवं सह पाठ्यचर्या क्षत्रिय विद्यालय की प्रस्तुति पर प्रकाश डाला। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा मधोक ने आकर सभी लोगों का स्वागत करते हुए अपने बच्चों को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन बच्चों द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के अंत में आदर्श विद्यालय की प्रमुख लड़की द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी अधिकारीगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5399


सबरंग