आज दिनांक 10.12.2023 को कन्वेंशन सेन्टर रूद्राक्ष सिगरा, वाराणसी में डालिम्स सनबीम स्कूल के सिगरा शाखा के वार्षिक कार्यक्रम 'अवतारोत्सव' का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आज का विषय अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देते हुए विभिन्न अवतारों का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय गणितज्ञ व सुपर 30 के संस्थापक श्री आनन्द कुमार जी ने विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप मधोक (बाबा), निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक के साथ अभिभावक द्वय के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर कर्नल श्री प्रदीप कुमार बेहरा और शहर नगर आयुक्त श्री अक्षत कुमार व स्मार्ट सिटी योजना के महाप्रबन्धक, नगर चिकित्सा अधिकारी श्री एन० पी० सिह ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के आरम्भ में विद्यालय के आर्केस्ट्रा यूफानी बैंड के द्वारा छात्र-छात्राओं ने एक साथ मिलकर वाद्यवृन्द का अद्भुत् प्रदर्शन करते हुए विभिन्न धुनों से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा ईश्वर स्तुति कर उन्हें भक्ति भाव से भर दिया।
डालिम्स सनबीम समूह के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप मधोक 'बाबा', निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक तथा उप निदेशक श्री माहिर मधोक, फिजा मधोक ने सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ तथा स्मृतिचिह्न भेंट देकर किया।
डॉ० प्रदीप मधोक 'बाबा' ने विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रयास को वर्तमान में अपनी सभ्यता तथा संस्कृति से जोड़ते हुए नई ऊँचाइयों तक ले जाने का एक ठोस कदम बताया तथा उनकी प्रतिभा की सराहना की और दर्शकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'उपलब्धि एक यात्रा है लक्ष्य' नहीं।
निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया और उनके बारे में बताते हुए कहा कि आनन्द जी एक ऐसे व्यक्ति है जिन्होंने गरीब छात्रों को शिक्षा देकर उनकी काबिलियत को समझते हुए उन्हें दिशा निर्देश किया।
मुख्य अतिथि महोदय ने वार्षिकोत्सव की थीम 'अवतारोत्सव' को समसामयिक बताते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी के लिए अनुकरणीय भी बताया। उन्होंने बताया कि जब-जब मानव अन्याय और अधर्म में खो जाता है तब एक नया अवतार उसे सही रास्ता दिखाने हेतु प्रगट होता हैं। अतं में उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और उन्हें रचनात्मक बनने, कुछ अलग सोचने और अपने क्षेत्र में एक विशेष बनने की सलाह दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ० तूलिका सक्सेना जी ने विद्यालय की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के उप निदेशक श्री माहिर मधोक एवं शैक्षणिक अधिष्ठाता द्वारा भविष्य की सम्भावनाओं को साझा किया गया उन्होंने कहा, "ऊँचाई तक पहुँचे क्योंकि तारे आप में छिपे हैं और गहरे सपने देखें, क्योंकि हर सपना लक्ष्य से पहले आता है।"
कार्यक्रम के अन्त में सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों, अतिथियों, छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने कार्यक्रम की सराहना की तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा की भी सराहना की।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के हेड गर्ल शिवांगी मिश्रा व हेड बॉय देवांश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का सामापन राष्ट्रगान प्रस्तुत कर किया गया।