MENU

अपनी उत्कृष्ट रेल सेवाओं हेतु वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,श्रीमती रेखा शर्मा अति विशिष्ट रेलसेवा पुरस्कार से सम्मानित



 16/Dec/23

माननीय रेलमंत्री,भारत सरकार, श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया पुरस्कृत

अपनी श्रेष्ठतम एवं प्रतिबद्ध रेलसेवाओं एवं अनुकरणीय कार्यपद्धति के साथ अपनी सर्वोत्तम रेल सेवाएं प्रदान करने हेतु उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की वाणिज्य शाखा की विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्रीमती रेखा शर्मा को नई दिल्ली में आयोजित 68 वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023 के पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय रेलमंत्री,भारत सरकार, अश्विनी वैष्णव द्वारा रेलसेवा के सर्वोच्च पुरस्कार अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया I जैसा कि विदित है कि 68 वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार-2023 के लिए संपूर्ण भारतीय रेल से 100 कर्मियों को चयनित किया गया था एवं इस सूची में उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रेल अधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा को भी नामित किया गया था | प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस पुरस्कार वितरण समारोह के तहत पूरे भारतीय रेल पर स्थापित क्षेत्रीय रेलवे, मण्डल, कार्यशालाएं, कारखाने , विभिन्न यूनिटों सहित रेल सेवा से जुड़े सभी स्थलों और विभागों में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उल्लेखनीय एवं सर्वोत्तम सेवाओं के प्रतिफल के रूप में चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है एवं इसी क्रम में श्रीमती रेखा शर्मा को इस वर्ष यह पुरस्कार प्रदान किया गया है श्रीमती रेखा शर्मा सन 2007 बैच की भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) की चयनित अधिकारी हैं जिन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की शिक्षा दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से प्राप्त की एवं अपनी रेलसेवा के अंतर्गत उन्होंने सहायक परिचालन प्रबंधक (दिल्ली), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/सामान्य (मुरादाबाद), प्रधानाचार्य जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (चंदौसी), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट(मुरादाबाद),वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (मुरादाबाद), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/फ्रेट (लखनऊ) जैसे अनेक महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य किया है l वर्तमान समय मे आप वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/यात्री सेवाएं/उत्तर रेलवे/लखनऊ के पद पर कार्यरत हैI अपने उल्लेखनीय कार्यों के तहत आपके द्वारा दिव्यांगजनों हेतु एक वेबसाइट का निर्माण किया है जिसका प्रयोग करके दिव्यांग रेल यात्री अपनी रेल यात्रा हेतु जारी किए जाने वाले रियायती प्रमाण पत्र की प्रक्रिया घर बैठे ही पूर्ण कर सकते हैं और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा उनको इस कार्य हेतु रेलवे के कार्यालय में आने की कोई आवश्यकता नहीं होती है I आपके द्वारा संपादित किए गए अन्य उत्कृष्ट कार्यों के तहत उनके दिशा निर्देशन में लखनऊ एवं वाराणसी ज. स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट,मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर दृष्टिबाधित रेलयात्रियों हेतु ब्रेललिपि में साइनेज एवं संकेतकों को लगवाया गया है I इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान मंडल ने रु.1979.90/- करोड़ रुपये के रेल राजस्व का अर्जन किया, जो वित्तीय वर्ष 2019-20 के लक्ष्य के साथ-साथ प्री-कोविड आय के लक्ष्य से भी अधिक रही, जोकि लखनऊ मण्डल , उत्तर रेलवे की अभी तक की सर्वाधिक आय है। इसके अतिरिक्त मण्डल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में अभी तक की सर्वाधिक टिकट चेकिंग आय रु. 67.38/- करोड़ की उपलब्धि भी हासिल हुई I उल्लेखनीय है कि जून 2022 में टिकट चेकिंग से 10.98/- करोड़ रुपये की आय हुई, जोकि अभी तक का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल विविध आय रु 99.39/- करोड़ की हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य से 77.97% अधिक रही । आपके निरंतर प्रतिबद्ध प्रयासों के चलते मण्डल अभी तक की सबसे अधिक पार्किंग आय रु. 3.74 करोड़ प्राप्त करने में सक्षम रहा I इसके साथ एनएफआर की आय, रु.3.24/- करोड़ और कैटरिंग से रु. 6.51/- करोड़ की आय अर्जित की गई I अपनी रेल सेवा के दौरान श्रीमती रेखा शर्मा ने सदैव रेलहित में कार्य करते हुए अपनी समर्पित ,संकल्पित तथा अनुशासित कार्यशैली का एक अप्रतिम उदाहरण प्रस्तुत किया है I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8825


सबरंग