MENU

डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल ‘द इण्डियाज मेरिट एवाड्र्स 2019’ सम्मान से हुआ सम्मानित



 16/Dec/19

शिक्षा के क्षितिज पर निरन्तर सफलता एवं उपलब्धियों को प्राप्त करने वाला डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल देश एवं प्रदेश में अपना शीर्षस्थ मुकाम हासिल कर चुका है। शिक्षा की गुणवत्ता एवं उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु डैलिम्स सनबीम सदैव ही अग्रसर रहा है। जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय की ख्याति राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुकी है। इसी कड़ी में बीते 13 दिसंबर को भारत के सर्वोत्कृष्ट डे कम बोर्डिंग स्कूल में प्रथम डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल को द चांसरी पैवेलियन बैंगलोर में द इण्डियाज मेरिट एवाड्र्स 2019 से संस्था की निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक एवं एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक को भेंट कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा समय-समय पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, एडिशनल डायरेक्टर माहिर मधोक को अनेक सम्मानों व पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना संस्था के लिये बड़े गर्व की बात है।

यह सम्मान प्रत्येक वर्ष उन संस्थाओं को प्रदान किया जाता है जो नित नवीनतम शैक्षणिक पद्धतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन के लिए अनेकानेक कार्य योजनाएँ लागू कर शिक्षा का प्रचार-प्रसार करते हैं। इसमें डैलिम्स सनबीम स्वूâल सदैव अग्रसर रहते हुए छात्रों को कक्षीय अध्ययन के अलावा उनके मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं वैज्ञानिक स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाते हैं जिससे विद्यार्थी एक कुशल नागरिक बन सवेंâ

शिक्षा की गुणवत्ता एवं प्रत्येक उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु समूह के अध्यक्ष प्रदीप बाबा मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक एवं एडिशनल डायरेक्टर माहिर ने अभिभावकों शिक्षकों एवं छात्रों के समर्पण एवं योगदान के लिए उनकों शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया, जिनके कारण आज डैलिम्स सनबीम समूह का स्थान भारत के अग्रगण्य विद्यालयों में से एक है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9806


सबरंग