MENU

एपेक्स मे हाथ-पैर से विकृत दिव्यांग बच्चों की होगी निःशुल्क सर्जरी



 16/Dec/23

दिव्यांग एवं जन्मजात हाथ पैर की समस्याओं से विकृत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निःशुल्क सर्जरी हेतु दो दिवसीय निःशुल्क परीक्षण एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। परीक्षण के उपरांत ईश्वर केबीएच के संयुक्त तत्वाधन मे एपेक्स के स्पाइन एवं जोड़ रोग सर्जन डॉ एसके सिंह, डॉ स्वरूप पटेल, डॉ अमित झा के नेतृत्व मे आस्ट्रिया, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी से आमंत्रित विशेषज्ञ सर्जन डॉ एर्नस्ट ओर्थनर, डॉ मेथ्यू एसल, डॉ लिसिका एवं वेरोनिका की टीम द्वारा आगामी 28 जनवरी से 2 फरवरी के मध्य इन शारीरिक रूप से चुनौती पूर्ण चयनित बच्चों की निःशुल्क सर्जरी की जाएगी अथवा उन्हे मुफ्त कृत्रिम अंग भी मुहैया कराये जाएँगे। परीक्षण एवं स्क्रीनिंग मे आए बच्चों का ईश्वर दिल्ली से आए कृत्रिम अंग टेक्नोलोजिस्ट कमलेश भारती एवं सर्जन टीम द्वारा आज आयोजित शिविर मे 47 बच्चों का परीक्षण किया गया एवं 8 बच्चों को नियोजित सर्जरी एवं 12 को फिटमेंट हेतु चयनित कर दिशा निर्देश जारी किए गए। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने शिविर संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि आमजनमानस को बेहतर जीवनशैली प्रदान करने हेतु एपेक्स हॉस्पिटल सदैव समर्पित भाव से अग्रसर है और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु इस प्रकार के चिकित्सीय शिविरों का आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7935


सबरंग