MENU

एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नए सत्र के छात्रों का हुआ स्वागत



 17/Dec/19

एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नव सत्र के छात्रों हेतु सीनियर छात्रों द्वारा उनके स्वागत के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अंकिता पटेल, रेडिएशन ऑकोलोजिस्ट, प्रधानाचार्य प्रो. आर जोहन्सी रानी, उप प्रधानाचार्य डॉ. अनीता नंदी एवं पैकल्टी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर प्रधानाचार्य और एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस के सिंह ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि एपेक्स नर्सिंग कॉलेज वाराणसी सबसे पहला एवं पुराना कॉलेज है जिसने गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाते हुए चिकित्सीय क्षेत्र में कुशल एवं अनुशासित नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित कर अपनी पहचान बनाई है। उन्हें गर्व है कि छात्र शत प्रतिशत परिणाम से उत्तीर्ण होते हैं, वर्तमान समय में चिकित्सीय शिक्षा के अनेकों कॉलेज खुले हैं लेकिन आप किस संस्था में पढ़ते हैं। वर्तमान में यह अत्याधिक महत्व रखता है और एपेक्स कॉलेज के छात्र छात्राएं सदैव अपने नर्सिंग कॉलेज के लिए गौरान्वित रहेंगे।

स्वागत समारोह का संचालन नर्सिंग कॉलेज की जीएनएम, एएनएम, बीएससी की छात्राओं लरैब, निधि, वर्तिका, पूजा एवं दिव्यांशी ने स्टेज का संचालन करते हुए कार्यक्रम को नए आयाम पर पहुंचा दिया। सभी नए एवं सीनियर छात्र-छात्राओं सना, प्रियंका, सुष्मिता, पूजा, ज्योति, सौम्या, प्रांशु, तनु, आयुषी, कचन, स्वाति, निधि, पल्लवी, आकृति, आदि ने मनमोहक नृत्य एवं गायन प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथिगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9685


सबरंग