MENU

धीरेन्द्र महिला पी.जी. कॉलेज के 21वें स्थापना दिवस पर आर्ट, टेक्सटाइल्स व विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन



 20/Dec/23

वाराणसी में उदीयमान शिक्षा के दो दशक पूरा करते हुए धीरेन्द्र महिला पी.जी. कालेज अपनी स्थापना का 21वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस अवसर पर 19-20 दिसम्बर 2023 को आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को आर्ट, टेक्सटाइल्स, व विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी। फाइन आर्ट्स, होम साइंस तथा साइंस डिपार्टमेंट के सौजन्य से आयोजित इस प्रदर्शनी में छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, प्राकृतिक संपदा, प्रदूषण तथा स्वास्थ्य एवं पोषण जैसे विषयों पर केन्द्रित पोट्रेट व मॉडल प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पंजीयन एवं स्टाम्प शुल्क राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिस दिन छात्राएं अपना व्यवसाय शुरू करेंगी उस दिन मेरा संकल्प पूरा होगा, बेटियां देश की अभिमान हैं भार नहीं। हथकरघा एवं वस्त्र मंत्रालय के अधिकारीयों ने अपने विभागों द्वारा चलायी जा रही सरकार की विशेष योजनाओं से संबधित जानकारी दी तथा बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ स्टार्ट-अप भी शुरू किया जा सकता है।
फाइन आर्ट्स द्वारा लगाये गये स्टॉल में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग द्वारा तैयार किये गये पोस्टर जिसमें खासतौर पर एब्सट्रेक्ट, मिक्स मीडिया, म्यूरल, क्राफ्ट वर्क आकर्षक का केन्द्र रहे। वहीं जल संरक्षण, कॉलेज के 20 वर्षों की उपलब्धियों तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर आधारित इंस्टालेशन के द्वारा भी कार्यक्रम को खास पहचान दी गयी। साइंस प्रदर्शनी में ओजोन लेयर, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव व हिल ट्रैफिक अलर्ट के द्वारा पर्यावरण व प्रदूषण की स्थितियों को दर्शाने की भरपूर कोशिश की गयी।
होम साइंस द्वारा लगाये गये स्टॉल में विभिन्न प्रकार की प्रिंटिंग से तैयार किये गये टेक्सटाइल्स को प्रदर्शित किया गया। जिसमें खासतौर पर ब्लॉक प्रिटिंग, स्प्रे प्रिटिंग, हैंड प्रिंटिंग, टाई एण्ड डाई, स्टेनसिल तथा इंम्ब्रायडरी पर आधारित बेड शीट, टी-शर्ट व दुपट्टे तैयार किये गय थे। स्वास्थ्य एवं पोषण को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के मॉडल के द्वारा स्वस्थ शरीर की क्रिया विधि तथा जरूरतों को दर्शाया गया था।
इस अवसर पर संस्था की चेयरपरसन श्रीमती अंजू जायसवाल, प्राचार्या तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थि रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3994


सबरंग