MENU

अधिवक्ता टिन शेड का स्टाम्प राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया शिलान्यास



 22/Dec/23

वाराणसी। कलक्ट्रेट परिसर मे कोषागार और सेंट्रल बार भवन के पास 23 लाख रूपये से बनने वाले अधिवक्ता टिन शेड का शिलान्यास प्रदेश के स्टाम्प राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने किया, इस दौरान सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रभु नरायण पाण्डेय, महामंत्री शशिकांत दूबे, यूपी बार कॉसिल सदस्य हरिशंकर सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय, विंध्याचल चौबे, बलदेव त्रिपाठी, किशन मिश्र आदि मजूद रहे इस दौरान स्टाम्प मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर बार मे सम्मानित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6131


सबरंग