MENU

सनबीम स्कूल वरुणा में 1st कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा का भव्य वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न



 23/Dec/23

वार्षिकोत्सव 150 से अधिक छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति पर झूमे दर्शक 

वाराणसी। दिनांक 22.12.2023 को सनबीम वरुणा स्कूल एवं हॉस्टल, वाराणसी के प्रांगण में 1st कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा के द्वारा 1st कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा के वार्षिकोत्सव के विषय में जानकारी दी गयी। इसके पश्चात सनबीम फिल्म एवं सनबीम इण्टरनेशनल फिल्म की प्रस्तुति की गयी। पुनः सभी सम्मानित जनों का सामान्य परिचय देकर उनका धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा, प्रमुख साधना सिंह एवं अवि जायसवाल के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। 'गैलेक्सी ऑफ अचीवर्स' में मास्टर शामित अग्रवाल, मास्टर गगन वर्मा एवं मिस अदिति सिंह तथा 'कॉयर' (समूह गायन) में मास्टर ऋषभ वर्मा, मिस आशी सिंह एवं मिस शौर्या डेविड ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

सनबीम शिक्षण समूह की उप-निदेशिका अमृता बर्मन एवं मानद निदेशक हर्ष मधोक के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करने के पश्चात सभा को सम्बोधित किया गया तथा छात्रों के जीवन में स्वप्न और उसके साकार होने के महत्त्व को भी उद्बोधित किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में 'मिलियन ड्रीम्स ए कण्टेम्पररी डान्स' में मिस साखी सिन्हा, मिस कात्यायनी एवं मास्टर आदित्य सिंह, 'द मैजिक इज कॉलिंग ए फ्रो स्टाइल कण्टेम्पररी डान्स' में मिस राया कश्यप, मिस आश्वी सिंह एवं मिस प्रांशी तिवारी, 'हाई हो! म्यूजिकल थिएटर डान्स' में मास्टर अर्पित वर्मा, मिस श्रेयांशी एवं मास्टर श्रेष्ठ पाण्डेय 'डोमर्स हिप-हॉप में मास्टर नाविश गुप्ता, मिस नव्या एवं मिस आशिमा रघुवंशी, 'द बिलियन्स लेअर म्यूजिकल थिएटर डान्स' में मिस साखी सिन्हा, मिस तनिषी सेठ एवं मिस मान्यवी राय, 'स्पाटलाइट स्टार' में मिस ऐशानी सिंह, मिस माही श्रीवास्तव एवं मास्टर नित्यांत शर्मा एवं 'प्रिंस अली जैज एवं अरेबिक डान्स' में मास्टर अबीर पाण्डेय, मास्टर आर्यन गुप्ता एवं मिस वीरा सिंह के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं के द्वारा 'गण्ड फिनाले टुगेदर टुगेदर' की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्या डॉ. अनुपमा मिश्रा के द्वारा सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मघोक, निदेशिका भारती मधोक, उप-निदेशिका अमृता बर्मन, मानद निदेशक हर्ष मधोक, अकादमिक डीन आदित्य चौधरी, प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गयीं। अन्त में 'राष्ट्रीय गान' के साथ ही 1st कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल वरुणा का भव्य वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8843


सबरंग