MENU

सनबीम वीमेंस कॉलेज वरुणा में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने दिया मेधावियों को आषीर्वचन



 23/Dec/23

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के टाप टेन की सूची में सनबीम वीमेंस कॉलेज वरुणा की कई छात्राएं अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रही हैं। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने गुरुवार को वरुणा परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह में मेघावी छात्राओं को पुरस्कृत किया। 11 दिसंबर काशी विद्यापीठ के आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बीबीए संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम् स्नातक में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने के लिए डॉ भगवान दास स्मृति उपाधि से छात्रा सगुन सिंह को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया और बाकी छात्राओं को कुलपति महोदय के द्वारा स्नातक की उपाधि एवं मेडल प्रदान किया गया। वरुणा प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक, निर्देशिका भारती मधोक, सहायक निदेशिका अमृता वर्मन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ शालिनी सिंह ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा महाविद्यालय की बीबीए संकाय की पांच छात्राओं ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में अपना स्थान बनाया। दूसरे स्थान पर महाविद्यालय की ही छात्रा एकता पोद्दार रही। वैष्णवी जायसवाल, अनुष्का सिंह, सिद्धि अग्रवाल ने छठवां, सातवां, आठवां स्थान विश्वविद्यालय के मेरिट लिस्ट में प्राप्त किया। इसके साथ ही साथ महाविद्यालय में जिन छात्राओं ने तीनों वर्ष में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें भी कुलपति के द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें बीएससी संकाय की छात्रा फारिस फातिमा, बीबीए से सगुन सिंह, बीकॉम से आकांक्षा जिंदल और बीए से राशि बरनवाल को मेडल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सिंह ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी महाविद्यालय ऐसे ही सफलता के नए कृतिमान गढ़ता रहेगा।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6190


सबरंग