MENU

सनबीम वीमेंस कालेज वरूणा में धुमधाम से मनाया गया फ्रेशर पार्टी ‘आगमन’-2023



 27/Dec/23

विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ फ्रेशर पार्टी आगमन 2023

सनबीम वीमेंस कालेज वरूणा में फ्रेशर पार्टी आगमन’ -2023 का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ भाग लिया। वास्तव में छात्राओं की खुशी को देखकर ऐसा प्रतीत हा रहा था कि आज सच में इस कालेज में उनका आगमन हुआ हो। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रतिस्ठापन के साथ हुआ। महाविद्यालय की सीनियर छात्राओं ने बीए, बीकाम, बीबीए एवं बीएससी की प्रथम वर्ष की नवीन छात्राओं का स्वागत करते हुए इस महाविद्यालय में अभिनन्दन किया। प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भी अपने विचार सबके सम्मुख साझा किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में सीनियर छात्राओं (प्रिया, रिद्धिमा, अदिति यादव, आकर्शिका, गौरी कश्यप, मान्या श्रीवास्तव) ने क्लासिकल डान्स की प्रस्तुति दी। जिसने सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। उसके बाद राक बैण्ड की छात्राओं ने (सिमरन, अपूर्वा, मानसी, नौफिसा, नन्दिनी, मुस्कान, तनिषा, दिव्या, सुरम्या, वैभवी) आदि ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। उसके बाद वेस्टर्न डान्स की छात्राओं ने (मेहक, काशिका जायसवाल, बसन्तिका, सृष्टि, कल्याणी) ने रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को विभिन्न टाईटल्स से भी नवाजा गया जो इस प्रकार है- मैरीकाम अवार्ड फार बेस्ट स्पोर्ट परसन-तश्मीया खानम, श्यामक डावर अवार्ड फार बेस्ट डान्सर-श्रेया यादव, सुधा चन्द्रा अवार्ड फार बेस्ट क्लासिकल डान्स-अर्पिता जायसवाल, बियोन्से अवार्ड फार बेस्ट सिंगर (वेस्टर्न) - वाणी जायसवाल, कौशिकी चक्रवर्ती अवार्ड फार बेस्ट सिंगर (क्लासिकल)-अदिति, अमृता शेर गिल अवार्ड फार बेस्ट पेटिंग आर्टिस्ट - मानसी श्रीवास्तव, अरूधंती अवार्ड फार बेस्ट इन क्रियेटिव राईटिंग इंग्लिश)-जान्ह्वी कश्यप, मन्नु भण्डारी अवार्ड फार बेस्ट इन क्रियेटिव राइटिंग (हिन्दी)-वन्दना गुप्ता, माया एग्लो अवार्ड फार बेस्टर पोएट (इंग्लिश)- कलश सिंह, महादेवी वर्मा अवार्ड फार बेस्टर पोएट (हिन्दी) - ऐश्वर्या रजनीश, मधुर जाफरी अवार्ड फार बेस्ट नान थरमल कुकिंग-शिवांगी तिवारी, शशि थरूर अवार्ड फार आरटीकुलेट स्पीकर - तसमीया खानम, सुषमा स्वराज एवार्ड फार आरटीकुलेट स्पीकर (हिन्दी)-पलक मिश्रा, फ्रेशर पार्टी के अन्त में मिस फ्रेशर का अवार्ड आकांक्षा प्रकाश एवं लेडी आफ द डे का अवार्ड संस्कृति वर्मा को दिया गया। महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की नवागत छात्राओं को विभिन्न टाइटल्स से नवाजा गया जिसमें द मोस्ट टैलेण्टेड एवार्ड स्मृति पाण्डेय, बेस्ट वर्षटाइल एवार्ड जन्ह्वी सिंह, बेस्ट कम्युनिकेशन स्किल एवार्ड-बर्नाली मुखर्जी, द मोस्ट को-आपरेटिव स्टूडेण्ट एवार्ड-आयुषी मिश्रा को दिया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डा. दीपक मधोक ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उन्नति और प्रगति की कामना की। निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने अपने सन्देश में कहा कि नारी इस समाज की नींव है अतः उसका सशक्त और सुदृढ़ होना आवश्यक है, तभी वह जीवन के हर पथ पर निडरता के साथ आगे बढ़ सकती है। सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन एवं हर्ष मधोक ने नवीन छात्राओं को फ्रेशर पार्टी की शुभकामनाएं देते हुए कहा वे जीवन में सदैव आगे बढ़ती रहे और जीवन में सफलता के नये आयाम छुए ऐसी कामना व्यक्त की। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर डा.शालिनी सिंह ने किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7076


सबरंग