MENU

लंका क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध प्रशासन ने की कार्यवाही



 29/Dec/23

वाराणसी। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारीयों के आदेश के क्रम में थाना लंका क्षेत्र के रविदास गेट से मालवीय गेट से नरिया माधव मार्केट तिराहा, भोगा वीर तिराहा रश्मि नगर तिराहा भगवानपुर तिराहा होते हुए ट्रामा सेंटर तक सड़क के दोनों पटरियों पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को एसीपी भेलूपुर, नगर निगम के प्रवर्तन दल, प्रभारी निरीक्षक लंका व समस्त चौक इंचार्ज व अन्य पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया गया।

इसके साथ ही माइक से अनाउंस कर सभी को अवगत कराया गया कि भविष्य में कोई अतिक्रमण ना किया जाए यदि कोई व्यक्ति पुनः अतिक्रमण करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2774


सबरंग