MENU

जनपद वाराणसी के कक्षा–1 से 8 तक सभी विद्यालयों में 13 जनवरी को शीतावकाश



 12/Jan/24

वाराणसी। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जनपद वाराणसी के कक्षा–1 से 8 तक सभी राजकीय/परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सी.बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई.. बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 13 जनवरी को शीतावकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8184


सबरंग