MENU

ब्रेथ ईजी द्वारा मनायी गयी अयोध्या रामलला स्थापना उत्सव



 23/Jan/24

रामलला न्याय, समानता एवं त्याग का प्रतीक है : एस. के पाठक 

ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी द्वारा दिनांक 22 जनवरी को “रामलला स्थापना उत्सव समारोह” का आयोजन किया गया I ब्रेथ ईजी के निदेशक श्वांस एवं फेफड़ो रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के पाठक एवं निर्देशिका दर सुनीता पाठक एवं हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ ने मिल कर मनाया
कारक्रम की सुरूवत श्री राम ध्वजा फेरी से किया गया तात पश्चात भगवान श्री राम का पूजन एवम हनुमान चालीसा एवं प्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया ।
डा एस के पाठक ने चरित्र के बारे जनता को बताया कि भगवान राम पुरषोत्तम कैसे बने उनके चरित्र से हमे अपने जीवन में सिख लेने की जरूरत है।
भवन राम भारत की आत्मा है , कण कण में समाए हुए है।

  अयोध्या श्री राम लला की  मूर्ति स्थापना एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अविस्मरणीय आयोजन में चार चाँद लगाने के लिए अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए अस्सी चौराहे पर LED कि बड़ी स्क्रीन लगवाई, जिससे जन मानस आसानी से अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम को देख सके I 
कार्यक्रम की शुरुआत श्री रामलला शोभा  यात्रा से की गयी, जिसमे शहर के युवा एवं ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया I तदुपरांत ब्रेथ ईजी अस्पताल में हनुमान चालीसा एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया और अयोध्या में हो रहे कार्यक्रम को जनता एवं ब्रेथ टीम ने बहुत ही उत्साहित होकर देखा I
शाम को ब्रेथ ईजी द्वारा दीप उत्सव का भी कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमे अस्सी चौराहे को ब्रेथ ईजी द्वारा दीपों द्वारा उत्सव मनाया गया I कार्यक्रम के अंत में ब्रेथ ईजी द्वारा भंडारे का भी व्यवस्था किया गया था, जिसमे 500 से भी अधिक लोगो को ब्रेथ ईजी द्वारा प्रसाद वितरण किया गया I


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7168


सबरंग