MENU

VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर



 01/Mar/24

VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-1 की प्रवर्तन टीम ने "सुधा सर्जिकल" के अवैध निर्माण को सील कर उसे पुलिस अभिरक्षा में दे दिया है।

बता दें कि वाराणसी के सिकरौल वार्ड स्थित डॉ. केके सिंह के सुधा सर्जिकल हास्पिटल, टैगोर टाउन में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 13x60 फीट के क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल के स्ट्रक्चर का निर्माण किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर प्राधिकरण द्वारा उ.प्र. नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम् 1973 की धारा-27 एवं 28 के अन्तर्गत दिनांक 12.01.24 को नोटिस की कार्यवाही की गयी थी, परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण कार्य जारी रखने पर उक्त अवैध निर्माण को प्राधिकरण टीम एवं पुलिस बल के सहायोग से सील की कार्यवाही करते हुए थाना-कैण्ट की अभिरक्षा में सौंप दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6126


सबरंग