MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने महिपाल दास गुप्ता के अवैध निर्माण को किया सील



 24/Jan/24

वीडिए उपाध्यक्ष के निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा थाना भेलूपुर के कमच्छा अवैध निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

खबर है कि महिपाल दास गुप्ता व अन्य द्वारा भवन संख्या बी-21/195-196, 196ए  कमच्छा वार्ड-भेलूपुर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 6500 वर्ग फीट के क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित जी+3 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तल में पूर्व से संचालित एलआईसी आफिस एवं एसबीआई बैंक को खाली कराकर वर्तमान में होटल के संचालन हेतु, आंतरिक परिवर्तन कर कमरे एवं बैक्वेट का निर्माण कार्य किये जाने पर उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27 व 28  के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी है। पक्ष द्वारा चोरी छिपे अवकाश एवं रात्रि काल में किये जा रहे अनधिकृत निर्माण को दिनांक 24.01.2024 को सील कर पुलिस अभिरक्षा में सतत् निगरानी हेतु सौंप दिया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4949


सबरंग