MENU

ब्रेथ ईजी व आईएमए के द्वारा हुआ नि:शुल्क स्‍वास्‍थ्‍य परिक्षण



 24/Dec/19

ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल अस्सी, वाराणसी व आईएमए (वाराणसी) द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2019 (दिन रविवार) को आईएमए, लहुराबीर में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण जैसे नि:शुल्क परामर्श, फेफड़ो की नि:शुल्क जाँच, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर इत्यादि का जाँच तथा नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया I इस नि:शुल्क चिकत्सा शिविर में वरिष्ठ टी.बी श्वास फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.के पाठक ने 160 लोगों के स्वास्थ्य का परिक्षण किया, जिसमें 100 से भी ज्यादा लोगों को एलर्जी, सांस फूलने की बीमारी व उक्त रक्तचाप की बीमारी पायी गयी I इन सभी लोगों में नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया I

इस कार्यक्रम के साथ, ब्रेथ ईजी द्वारा अगले नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की प्रतिबद्धता भी दिखी, जिसमें ब्रेथ ईजी के निदेशक डॉ. एस.के पाठक ने अगले नि:शुल्क शिविर की बात कही I डॉ. एस.के पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैं I”

आई.एम्.एपरिसर में हुए इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ.एस. के पाठक एवं ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की टीम द्वारा किया गया जिसमें अखिलेश, पंकज, लक्ष्मण, रूपकमल आदि लोग सम्मलित थे I

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9118


सबरंग