MENU

ज्ञानवापी : रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने श्री आदिविश्वेश्वर महादेव भगवान को भेंट की सवा किलो चांदी की चौकी



 10/Feb/24

वाराणसी। आज रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के तत्वाधान में ज्ञानवापी, वाराणसी स्थित श्री आदिविश्वेश्वर महादेव भगवान को सवा किलो रजत (चांदी) की चौकी भेंट किया गया। वाराणसी स्थित एक मॉल के सामने संगठन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य के नेतृत्व में भारी संख्या में उद्यमी सपरिवार उपस्थित हुए। इसके पश्चात एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रेश्वर जायसवाल ने रजत चौकी सर पर रखकर उद्यमियों के साथ नगर भ्रमण करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया।

इस मौके पर अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बताया कि 30 वर्षों बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित श्री आदिविश्वेश्वर महादेव की न्यायालय के आदेश से पूजा अर्चना पुनः शुरू की गई है, इससे हम सब बहुत ही आनंदित है। इस पूजा अर्चना के खुशी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के शिवभक्तों द्वारा सवा किलो चांदी की चौकी श्री आदिविश्वेश्वर महादेव जी के चरणों में अर्पित किया गया जो हम लोगो के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं पुरुष देवाधिदेव महादेव का दर्शन किये।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8031


सबरंग