MENU

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सारनाथ वार्ड में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई



 21/Feb/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा आज दिनांक 20.02.24 को सारनाथ वार्ड में अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

सारनाथ वार्ड के अन्तर्गत मौजा-परशुरामपुर में लगभग 03 बीघा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। 


इस मौके पर जोनल अधिकारी, देवचंद राम, अवर अभियन्ता, जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9445


सबरंग