MENU

जमीयत उलेमा बनारस व सेंट अल हनीफ एजुकेशनल ने बाटें गरीबों में कंबल



 28/Dec/19

जमीयत उलेमा बनारस व सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली में शनिवार को गरीब असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्वांचल जोन के जनरल सेकेट्ररी हाफ़िज़ ओबैदुल्ला ने बताया कि हमारी जमीयत उलेमा बनारस हर साल ठंड के मौसम में कंबल वितरण करतें हैं। पिछले 15 दिसंबर को सरैया स्तिथ बड़ी ईदगाह में सैकड़ों कंबल बाटा गया जिसमें मुख्य अतिथि थाना सारनाथ के एसएचओ विजय बहादुर सिंह थें। नये साल के पहलें हफ्ते में बजडिहा में बाटा जायेगा। उन्होंने कहा कि ठंड बहुत है कोई भी व्यक्ति ठंड में मरे नही इस लिए बिना किसी धर्म जात पुछे हुए हर एक जरूरतमंदों को बाटा जा रहा है।

मानव सेवा से बड़ा कोई काम नहीं : हाजी वसीम

सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के प्रबंध निदेशक हाजी वसीम अहमद ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई काम नहीं। जमीयत उलेमा बनारस हमेशा सामाजिक कार्यो के लिए आगे बढ़ कर कार्य करतीं रहती है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि अभी तक कई जगहों पर कंबल का वितरण किया जायेगा जिससे कोई भी जरूरतमंद छुट ना जाये।

इस मौके पर जनरल सेकेट्ररी जमीयत उलेमा पूर्वांचल जोन हाफ़िज़ ओबैदुल्ला, हाजी वसीम अहमद, मो रिजवान (कनवीनर जमीयत युथ क्लब बनारस), हाफ़िज़ अबुहम्जा, अब्दुल करीम आदि लोग मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

4966


सबरंग