MENU

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन ने थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया



 04/Mar/24

आज  पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी मनीष कुमार शांडिल्य द्वारा थाना राजातालाब का औचक निरीक्षण किया गया। थाना परिसर, कार्यालय, रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर अभिलोखों को अद्यावधिक करने व उनका रख रखाव, साफ-सफाई, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला बीट पुलिसकर्मी, एण्टी रोमियो द्वारा चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगन्तुकों को स्वच्छ पेयजल व बैठने हेतु समुचित व्यवस्था तथा परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8672


सबरंग