MENU

नदियों का संदेश लिए सनबीम सनसिटी का वार्षिकोत्सव-‘मंजरी’ हुआ सम्पन्न



 28/Dec/19

सनबीम सनसिटी के प्रांगण में मंजरी: द रिपल इफेक्टवार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। नदियाँ जो हमारे देश की एकता, संस्कृति, सभ्यता और इतिहास के विभिन्न घटनाओं का सूचक एवं दर्शन हैं उसके माध्यम से सनसिटी के छात्र-छा़त्राओं ने रोचक प्रस्तुतियाँ दी। तरंग, स्कूल ऑरकेस्ट्रा की सुरिले संगीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई, जिसके बाद उद्गमके माध्यम से बच्चों ने नदियों के रूप में अपनी ऐतिहासिक विविधताओं एवं उनसे जुड़ी विभिन्न कलाओं को दर्शाया। उमंग’, जिसमें गोदावरी नदी के बारे में जूनियर स्कूल के बच्चों ने कोली नृत्य प्रस्तुत किया। ब्रह्मनादमें बच्चों ने ब्रह्मपुत्र नदी की विशेषता को बताया और असम प्रान्त के समृद्ध सभ्यता को चरितार्थ किया। जहाँ एक तरफ अंतरनादमें बच्चों ने कुम्भ की आध्यात्मिक एकांकी प्रस्तुत की वहीं दूसरी तरफ विवादमें कावेरी नदी की समस्या को एक व्यंगात्मक एकांकी के रूप में प्रस्तुत किया।

संवाद’, ‘स्मृतिनादऔर पंचनादकी प्रस्तुतियों में भी बच्चों ने, गंगा, यमुना और पंजाब की नदियों और उससे जुडें तथ्यों को प्रस्तुत किया। स्कूल के रेसोनेन्स हाल में अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का आनंद उठाया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सनबीम ग्रुप के चेयरमैन डा. दीपक मधोक और निदेशिका श्रीमती भारती मधोक ने अभिभावकों और बच्चों को सम्बोधित किया और प्रतिभागियों को कार्यक्रम की शुभकामनायें दीं और नदियाँ-जो हमारा जीवन स्त्रोत हैं उसे संरक्षित करने का संदेश दिया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5080


सबरंग