MENU

एनडीआरएफ टीम ने कठिन प्रयास एवं रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से कुएं में गिरकर डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला



 08/Mar/24

वाराणसी। आज शाम करीब 4:30 बजे कैंट थाना के नजदीक कुएं में एक व्यक्ति गिर गया था, जो की पानी से भरा हुआ था। घटना की जानकारी थाना प्रभारी एवं जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरफ वाराणसी को मिली। एनडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोर के कठिन प्रयास एवं रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
व्यक्ति का नाम आशीष भारती, आयु 24 वर्ष, सदर बाज़ार वाराणसी का निवासी है।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8815


सबरंग