MENU

एपेक्स हीमेटोलॉजी विभाग द्वारा ब्लड रोगों, रक्त कैंसर एवं बीएमटी पर सेमीनार



 10/Mar/24

एपेक्स हॉस्पिटल हीमेटोलॉजी विभाग द्वारा चेयरमैन डॉ. एस०के० सिंह की अध्यक्षता में कैंसर इंस्टिट्यूट की निदेशक, क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल ने एनेमिया फ्री बनारस अभियान के अन्तर्गत मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिए हीमेटोलॉजी पर बेसिक से बोन मेर्रो ट्रांसप्लांट पर जागरूकता सत्र एवं हीमेटोलॉजिस्ट एवं चिकित्सकों के लिए शैक्षिक सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हीमेटोलॉजिस्ट के जनक प्रो. वीपी सिंह एवं डॉ. एमजी राय ने एपेक्स के हीमेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक मौर्या, पैथोलॉजिस्ट डॉ. आंशिता भारद्वाज एवं चिकित्सीय जगत के अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया। 
ब्लड विसंगतियों के कारण होने वाले रोगों जैसे एनेमिया, एप्लास्टिक एनेमिया, माइलोमा, लिम्फोमा, थैलेसिमिया, लयूकेमिया, हीमोफीलिया आदि के क्षेत्र में कार्यरत हेमेटोलॉजिस्ट्स एवं चिकित्सकों को एक साझा प्लेटफ़ॉर्म पर लाने के उद्देश्य से आयोजित इस सीएमई का संचालन डीएनबी रेजीडेंट डॉ. सोनाश्री द्वारा करते हुए विशेषज्ञ वक्ताओं ने महत्वपूर्ण नवीनतम अनुसंधान, प्रौद्योगिकी, और चिकित्सा दृष्टिकोण की चर्चा की गई। साथ ही एपेक्स के बोन मैर्रो विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक मौर्या द्वारा बुनियादी हड्डी के मैर्रो स्थानन्तरण के लिए नवीनतम प्रक्रियाओं और उपचार तकनीकों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। सेमीनार में वाराणसी के हीमेटोलॉजिस्ट एवं फिजीशियन सहित एपेक्स की डीएमएस डॉ. अनुपमा सिंह, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता श्रीवास्तव, डॉ. गौरव, डॉ. प्रीति, डॉ. सीपी वर्मा, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. संदीप नौटियाल, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अकदस, डॉ. सूरज चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5859


सबरंग