MENU

सशक्त नारी–विकसित भारत" कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण हुआ, प्रधानमंत्री के उद्बोधन को लोगों ने सुना



 11/Mar/24

आज "सशक्त नारीविकसित भारत" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सी सुब्रमनियम आडिटोरियम, पूसा, नयी दिल्ली में लखपति दीदियों और नमो ड्रोन दीदियों के साथ संवाद और स्वयं सहायता समूहों को सस्ते ब्याज दर पर रु 8000 करोड़ के बैंक ऋण तथा रु 2000 करोड़ की पूंजी सहायता निधि का वितरण सहित 1094 नमो ड्रोन दीदियों को ड्रोन वितरण किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा एवं मनसुख मांडविया उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम से आनलाइन जनपद के स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा गया। कमिश्नरी एन.आई.सी. में उक्त कार्यक्रम से जनपद की उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूह के सदस्य जुडी थी, साथ ही जनपद के सभी विकासखण्ड, संकुल संगठनों आदि में भी समूह की महिलाओं ने संवाद कार्यक्रम का लाभ उठाया और प्रधानमंत्री के उदबोधनों को सुना। कार्यक्रम में जनपद के 342 समूहों को आर.ऍफ़. एवं 433 समूहों हेतु सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि कुल रु 05.276 करोड़ प्राप्त हुयी।

प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा एवं गुजरात के महिला समूहों के लखपति दीदियों से आनलाइन संवाद किया एंव उनके उत्पादों, लेनदेन तथा समस्याओं एवं अन्य योजनाओं से आच्छादन की जानकारी ली। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, मुद्रा लोन, नमो ड्रोन योजना, आयुष्मान, सुकन्या समृद्धि योजना, जल जीवन मिशन, जन औषधि केंद्र व पी.एम. सूर्य घर आदि के बारे में विस्तार से चर्चा किया। प्रधानमंत्री ने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की बात कही एवं बताया कि अब तक योजना से एक करोड़ महिलायें लखपति बन चुकी हैं।

एन.आई.सी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने किया। जनपद के 08 लखपति महिलाओं रेखा (विकासखण्ड हरहुआ), मधुबाला (विकासखण्ड चोलापुर), नीतू एवं सुनीता (विकासखण्ड बड़ागावं), ममता व संध्या मिश्रा (विकासखण्ड काशी विद्यापीठ) तथा प्रीती त्रिपाठी व शालिनी सिंह (विकासखण्ड पिण्डरा) को सम्मान पत्र, चंदा गुप्ता व रीना गुप्ता (विकासखण्ड सेवापुरी) को वन जीपी वन बीसी सखी कार्यक्रम अन्तर्गत डिवाइस वितरण, मनोरमा (विकासखण्ड पिण्डरा), तारा पाल (विकासखण्ड काशी विद्यापीठ), पुष्पा (विकासखण्ड आराजीलाइन), श्वेता सिंग (विकासखण्ड बड़ागावं) तथा बबिता मिश्रा (विकासखण्ड हरहुआ) को वन जीपी वन बीसी सखी कार्यक्रम अन्तर्गत साड़ी वितरित की गयी।गीता एवं उनके समूह (विकासखण्ड चिरईगावं) द्वारा बनाये जा रहे हर्बल गुलाल को समूह की महिलाओं की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया, जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी महोदय को भेंट किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

9801


सबरंग