MENU

वीडीए द्वारा अवैध प्‍लाटिंग पर कार्यवाही सम्‍पादित



 13/Mar/24

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा सारनाथ वार्ड के अन्तर्गत मौजा-खरगीपुर, तरैया पियरी में  बिना ले-आउट स्वीकृत कराये 04 बीधा अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। उपरोक्त स्थल पर किये गये अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध आज प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

उक्‍त कार्यवाही में जोनल अधिकारी देवचन्द राम , अवर अभियंता जेपी गुप्ता के साथ टीम रही।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1797


सबरंग