MENU

सिगरा पुलिस ने 7 किलो गांजा के साथ अभियुक्‍त को किया गिरफ्तार



 13/Mar/24

वाराणसी के थाना सिगरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मयनाजायज गांजा 7.6 किग्रा व 500 नगद तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल मय एक अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। कल उनि अरुण प्रताप सिंह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन पुलिस सहायता केन्द्र अमूल डेयरी के पास चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मौजूद थे। उसी समय एक व्यक्ति लाल Hero Honda Cd Delux UP 65 BC 4140 पीठ पर काला सफेद पिट्टू बैग व गाड़ी पर पीछे रबड़ से एक बोरा बांधे, बिना हेलमेट हम पुलिस वालों को गाड़ी चेक करता देख तेजी से रुका और हड़बड़ी में गाड़ी मोडने लगा व भागने लगा। जिसको थाना सिगरा पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम विनोद यादव पुत्र स्व. छोटे लाल यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सलारपुर थाना सारनाथ, वाराणसी बताया व भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब मैं अपने झोले व बोरे में गांजा लिया हूँ। मुझे डर था कि आप लोग पकड़ लेंगे। पकड़े जाने के डर से मैं गाड़ी मोड़कर भाग रहा था। पकड़े गए व्यक्ति के पास अबैध गांजा होने की बात बताने पर थाना सिगरा पुलिस द्वारा बताया गया कि आपको धारा 50 NDPS ACT में अधिकार है कि आपकी जामा तलाशी नियमानुसार मजिस्ट्रेट/ राजपत्रित अधिकारी द्वारा ली जानी चाहिए आपकी तलाशी के लिए मजिस्ट्रेट /राजपत्रित अधिकारी यही बुलाया जाये। पकड़े गए व्यक्ति ने सर हिलाते हुए कहा बुला दीजिए मुझे उनि द्वारा अपने मोबाइल से ACP/ADCP चेतगंज नीतू महोदया को CUG पर प्रकरण बताते हुए मौके पर आने हेतु निवेदन किया गया। महोदया मौके पर आयी पकड़े गए व्यक्ति के समक्ष पुलिस जन आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी लेदेकर इत्मिनान किये कि किसी के पास कोई मादक पदार्थ तो नहीं है। बाद इत्मिनान पकड़े गए व्यक्ति की जामा तलाशी ली गये तो पीठ पर एक कालासफेद बैग है जिसको खोलकर देखा गया तो उसमें कागज की पुड़िया जिसमें गांजा है तथा छोटीबडी पैकेट प्लास्टिक कि जिसमें नाजायज गांजा मिला खोलकर सूंघकर इत्मिनान किया गया। पीछे बंधे बोरे में भी कागज व प्लास्टिक की पुड़िया उसी प्रकार भरी हुई है जिसको रबड़ से गाड़ी के पीछे बांधा गया है उतारकर खोलकर देखा गया। पकड़े गए व्यक्ति से गांजा रखने के संबंध में कागजात मांगने पर दिखाने से कासिर रहा। महोदया द्वारा गांजा कहां से लाने के संबंध में पूछा गया तो बताया कि साहब फोन से अलग-अलग व्यक्ति अलग-2 जगह पर देते हैं। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुअसं 0055/2024धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजू सिंह प्रभारी निरीक्षक, उनि अरुण प्रताप सिंह, सुनील कुमार गौतम, का अनुप कुमार कुशवाहा, का मृत्युंजय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी मौजूद रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8484


सबरंग