MENU

एपेक्स हॉस्पिटल में छात्रों, कर्मचारियों एवं चिकित्सकों ने शत-प्रतिशत मतदान की ली शपथ



 16/Mar/24

एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा नेशनल मेडिकोज संगठन भारत के संयुक्त तत्वाधान लोकतंत्र  के राष्ट्रीय पर्व मतदान पर एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग, फिजियो एवं पैरामेडिकल शिक्षण संस्थानों के छात्रों हेतु नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सभी को लोक-तंत्र के आधार अपने मतदान अधिकार का उपयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित करते हुए 60-70 प्रतिशत होने वाले मतदान को 90 तक पहुंचाने की अपील की। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईएमए यूपी के सह-सचिव डॉ. अतुल सिंह ने अधिकतम संख्या मे उपस्थित उन छात्रों एवं छात्राओं से जो प्रथम बार मतदान करेंगे उनको राष्ट्र सर्वोपरि रखते हुए मतदान करने का आह्वान किया। नेशनल मेडीकोज संगठन के पूर्व राष्ट्रीय महा-सचिव प्रो. डॉ. विशंभर ने अपने संदेश में मतदान के संविधानिक अधिकार का उपयोग करके देश के भविष्य-निर्माण में अपना योगदान देने पर बल देते हुए वोटिंग के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही सभी प्रतिभागियों से इस संदेश को अपने मित्रों, परिवार जनों एवं निकट संबंधियों से साझा करने का अनुरोध किया  गया, जिससे एक सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। मतदान जागरूकता कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों द्वारा "नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट" की शपथ लेते हुए किया गया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7511


सबरंग