MENU

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में चार दिवसीय अन्त: संकाय युवा महोत्सव खेल कूद प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न



 16/Mar/24

वाराणसी। शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी एवं सचिव डॉ० सत्येन्द्र कुमार यादव के संयोजकत्व में आयोजित अन्त: संकाय युवा महोत्सव खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन प्रात: काल में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा  ने उद्घाटन किया तथा दौड़, गोला-फेंक व बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। द्वितीय दिवस में वालीबाल, शतरंज व कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।

संयोजक डॉक्टर सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि तृतीय व चतुर्थ दिवस में दो-दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल पांच टीमें प्रतिभागिता कीं। फाइनल मैच वेदवेदांग संकाय और मिश्रित संकाय प्रथम  के मध्य हुआ। जिसमें मिश्रित संकाय प्रथम विजेता व वेदवेदांग संकाय की टीम उपविजेता रही।

 प्रभारी एवं सचिव डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि  वर्तमान कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल शर्मा ने कई वर्षों से बन्द पड़े खेल प्रतियोगिता को प्रारम्भ कराया। महत्वपूर्ण बात यह है कि सम्पूर्ण खेल का माध्यम संस्कृत भाषा रही । संस्कृत कमेन्ट्रेटर के रूप में आचार्य विकास दीक्षित व आचार्य यज्ञ नारायण रहे। तथा अम्पायरिंग डॉ देवात्मा दुबे व डॉ जसबीर आर्य ने किया। धनुर्विद्या प्रशिक्षक आदित्य कुमार ने समस्त खेलों में सहयोग प्रदान किया तथा निर्णायक समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार शाही व डॉ. विजेन्द्र कुमार आर्य रहे। चार दिवसीय समस्त प्रतियोगिताओं के दौरान छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रोफेसर हरिशंकर पाण्डेय,पूर्व वेदवेदांग संकायाध्यक्ष प्रोफेसर महेंद्र पाण्डेय, पूर्व श्रमण विद्या संकायाध्यक्ष प्रोफेसर रमेश प्रसाद, साहित्य संस्कृति संकायाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार पाण्डेय, प्राक्टर प्रोफेसर दिनेश गर्ग,प्रोफेसर विधु द्विवेदी, प्रोफेसर विशाखा शुक्ला , डॉ विजय कुमार शर्मा, डॉ नितिन आर्य सहित समस्त आचार्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

क्रिकेट प्रतियोगिता में मिश्रित संकाय प्रथम विजेता टीम रही जिससे सदस्य आशुतोष पाण्डेय, देवेन्द्र गौतम, मनीष दीक्षित,विजय शुक्ला,जय शुक्ल, सुजीत त्रिपाठी, अभिषेक,सीटू मिश्र, हिमांशु, अतुल, सुमित, कृष्ण मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार रहे तथा  वेदवेदांग संकाय की टीम उपविजेता रही जिसके सदस्य हरिओम पाण्डेय, रोहित, गंगेश, आदित्य मिश्र,रिशु चौबे, संदीप कुमार, ऋषभ, अनुज पाण्डेय,कुश, शिवाकांत,अमन पाठक,प्रवीण, गौतम,पवन व अमित कुमार शुक्ल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5524


सबरंग