MENU

डैलिम्स सनबीम स्कूल में "चैंपियंस ऑफ़ वाराणसी 2024 एवं चैंपियंस ऑफ डैलिम्स" के प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन



 18/Mar/24

दिनांक 17 मार्च 2024, दिन रविवार को डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल्स एंड हॉस्टल रोहनियां में चैंपियंस ऑफ वाराणसी 2024 एवं चैंपियंस ऑफ डैलिम्स स्कॉलरशिप प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगी परीक्षा में वाराणसी के सीबीएसई से संबद्ध प्रतिष्ठित विद्यालयों एवं डैलिम्स समूह के कक्षा 1 से लेकर 9 एवं कक्षा 11 के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रदीप 'बाबा' मधोक, निदेशिका श्रीमती पूजा मधोक, अतिरिक्त निदेशक श्री माहिर मधोक एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सामूहिक रूप से संस्था के संस्थापक द्वय डॉक्टर अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया ।

चैंपियंस ऑफ वाराणसी की प्रतियोगी परीक्षा है उच्चतम योग्यता और उपलब्धता का परीक्षण : डॉ. प्रदीप 'बाबा' मधोक 
संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप 'बाबा' मधोक ने आए हुए सभी प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा हमारी शिक्षा-प्रणाली का मूल हिस्सा बन गई है। परीक्षा के माध्यम से छात्र के प्रतिभा को उजागर करना एवं भावी प्रतियोगी परीक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके आधार को मजबूत करना है। यह प्रतियोगी परीक्षा उत्कृष्टता में प्रतिस्पर्धा करने और अध्ययन में प्रगति करने के लिए प्रेरित करती है। अतः इसी उद्देश्य से 'चैंपियंस ऑफ वाराणसी' एवं 'चैंपियंस ऑफ डैलिम्स' प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7939


सबरंग