MENU

’डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के अंतर्गत हुआ एप्रिसिएशन कॉन्फ्लुएन्स का आयोजन



 22/Mar/24

डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के अंतर्गत कुल 25 विद्यालयों ने की भागीदारी

सनबीम सनसिटी में संपन्न हुआ भव्य सम्मान समारोह

डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के अंतर्गत सनबीम शिक्षण समूह से संबद्ध विद्यालयों के लिए एप्रिसिएशन काॅन्फ्लुएन्स का आयोजन सनबीम सनसिटी में दिनांक 21 मार्च को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के सी.एम.डी. डॉ.दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक, सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सह निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता एवं डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के निदेशक हर्ष मधोक के साथ दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् अभिनव सिंघल, सुश्री लीना सिंह, पी. के. जैन, एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। सनबीम शिक्षण समूह की उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन ने अतिथियों का स्वागत किया । इस वार्षिक भव्य समारोह में डीएचके एडुसर्व लिमिटेड द्वारा संचालित विद्यालयों एवं शिक्षकों को उनकी दक्षता और श्रेष्ठता के आधार पर निम्नलिखित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

1- सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व टीम (Best Leadership Team) सनबीम स्कूल मुगलसराय।

2- टेक्नोलॉजी का सर्वोत्तम उपयोग (Best Use of Technology) सनबीम स्कूल अयोध्या।

3- सामुदायिक सहभागिता पहल में सर्वश्रेष्ठ (Best in Community Engagement Initiatives) सनबीम स्कूल मऊ ।

4- शैक्षणिक क्षेत्र में विशिष्ट प्रदर्शन (Distinguished Performance in Academics) सनबीम स्कूल मुगलसराय ।

5- स्टाफ विकास में उत्कृष्टता (Excellence in Staff Development) सनबीम स्कूल बलिया

6- समानांतर पाठ्यचर्या में उत्कृष्टता (Excellence in Parallel Curriculum) सनबीम स्कूल मुगलसराय ।

7- सनबीम सिद्धांत का अनुकरणीय निष्पादन (Exemplary Execution of the Sunbeam Precept) सनबीम स्कूल गाजीपुर ।

8- बुनियादी ढांचे की उन्नति और सुविधा (Infrastructure Advancement & Facility) सनबीम स्कूल बलिया ।

9- कॉलेज प्लेसमेंट में उत्कृष्ट उपलब्धि (Outstanding Achievement in College Placement) सनबीम स्कूल मुगलसराय ।

10- शैक्षिक ब्रांडिंग और विपणन में उत्कृष्टता (Excellence in Educational Branding and Marketing) सनबीम स्कूल बलिया ।

11- वर्ष का प्री-स्कूल (Pre-school of the Year) सनबीम स्कूल मउ ।

12- खेल उत्कृष्टता के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय (School of the year for Sports Excellence) सनबीम स्कूल बलिया ।

13- स्टाफ कल्याण के लिए स्कूल ऑफ द ईयर (School of the Year for Staff Well Being) सनबीम स्कूल बलिया ।

14- वर्ष का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय (Best School of the Year) सनबीम स्कूल बलिया ।

 

इसी के साथ सनबीम अयोध्या की प्रिंसिपल सुश्री रष्मि भाटिया को Best Performing Principal of the Year 2023-24 का पुरस्कार मिला। इसी क्रम में विभिन्न विषयों के आदर्श शिक्षक के रूप में अपना प्रदर्शन करने वाले चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को I AM Sunbeam Knowledge Partners Teachers Award से सम्मानित किया गया। इनका चयन एक विशिष्ट निर्णायक मण्डल द्वारा एक लम्बी प्रक्रिया के बाद किया गया था। इस क्रम में सुश्री प्रियंका वर्मा ( Teacher with the best Classroom Management - सनबीम मउ), सुश्री आकांक्षी सोनी ( Teacher who is Most Conscious about his/her Professional Development - सनबीम मुगलसराय), तरून सक्सेना ( Teacher who has the most Effective Non-Scholastic Classes - सनबीम बलिया), सुश्री सुषीला पाण्डेय ( Teacher who is Most Empathetic and conscious of the Socio-Emotional Learning of the students - सनबीम मउ), सुश्री कायनात खान ( Teacher with Outstanding Contribution towards Early Years Education - सनबीम मुगलसराय), सुश्री देवांगी बोस ( Teacher (having less than 2 years of experience in Sunbeam, Who is emerging as a Front Runner - सनबीम मुगलसराय), सुश्री हरमित कौर ( Teacher with the Most Innovative Strategies in English - सनबीम मुगलसराय), सुश्री नेहा जायसवाल ( Teacher with the Most Innovative Strategies in Mathematics - सनबीम मुगलसराय), सुश्री अरूना प्रकाष ( Teacher with the Most Innovative Strategies in Science - सनबीम अयोध्या), सुश्री मीना सिंह ( Teacher with the Most Innovative Strategies in Hindi- सनबीम मउ), सुश्री स्मिता पाण्डेय ( Teacher with the Most Innovative Strategies in Social Science- सनबीम मुगलसराय), श्री सद्दाफ अफजल ( Teacher with Outstanding Contribution towards SDGs- सनबीम मउ), और सुश्री स्मृति खन्ना ( Rising Leader of the Year Award- सनबीम मुगलसराय) I AM Sunbeam Knowledge Partners Teachers Award से नवाजे गए। सम्मान समारोह के अवसर पर सनबीम विद्यालय सनसिटी के विद्यार्थियों ने एक सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया।

डीएचके एडुसर्व लिमिटेड हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 मार्च से 23 मार्च तक सनबीम स्कूलों के 400 से ज्यादा प्रशासकों एवं शिक्षकों के लिए 3 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। प्रशासकों एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए भारत के विभिन्न शहरों से गणमान्य शिक्षाविद जिनमें शनि भसीन, अभिनव सिंघल, पी.के. जैन, आयुष बंसल, सुश्री अनिका, सुश्री लीना सिंह एवं अन्य के द्वारा 70 से अधिक सत्र आयोजित कर प्रशासकों एवं शिक्षकों को नेतृत्व, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किये गये।

पुरस्कार व सम्मान वितरण डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के सी.एम.डी. डॉ.दीपक मधोक, निदेशिका श्रीमती भारती मधोक. उपनिदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सह-निदेशिका श्रीमती प्रतिमा गुप्ता तथा मानद निदेशक श्री हर्ष मधोक के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में सनबीम शिक्षण समूह के अन्र्तगत 9 एवं डीएचके एडुसर्व लिमिटेड के अंतर्गत प्रदेश भर में 16 विद्यालयों का संचालन हो रहा है। यह सभी विद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता, दक्षता और कुशलता से सुसज्जित हैं। सनबीम सनसिटी में सम्पन्न हुए इस वार्षिक सम्मान समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद और पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3335


सबरंग