MENU

एपेक्स हीमेटोलॉजी विभाग की चिकित्सीय बैठक में ऑपटोमेट्रिस्ट हुए सम्मानित



 24/Mar/24

एपेक्स हॉस्पिटल द्वारा चेयरमैन डॉ. एसके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक चिकित्सीय बैठक में पैथोलॉजी में लेटेस्ट एनएबीएल मानकों के क्रियान्वयन एवं रक्त रोगों के इलाज हेतु शुरू हुए हीमेटोलॉजी विभाग पर चर्चा करते हुए आज विश्व ऑप्टोमेट्री दिवस 2024 के अवसर पर, एपेक्स हॉस्पिटल एवं एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल चुनार द्वारा एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के सहयोग से गत चार महीनों में आयोजित मुफ्त दृष्टि परीक्षण शिविरों एवं 3500 से भी अधिक मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और दृष्टि प्रक्रियाओं में ऑपरेशन के पूर्व और पश्चात उत्कृष्ट समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ दृष्टि देखभाल प्रदान करने के लिए ऑप्टोमेट्रिस्ट करन, रिंकू एवं नर्सिंग सहायक रीना को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर समस्त चिकित्सकों ने आपस में गुलाल लगाते हुए एक दूसरे को रंगों-उत्सव होली की बधाई दी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2690


सबरंग